बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष का किया गया स्वागत
------ संगठन मजबूत करने पर दिया गया बल
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण का फूल मालाओं से लादकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वहन पूरी तरह से करेंगे संगठन को मजबूत करेंगे और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे
बुधवार को नगर के मोहल्ला जहानपुर स्थित आरएसजी इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल बिंदकी द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण का स्वागत किया गया इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल का भी फूल मालाओं से लादकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया इसके अलावा महिला मोर्चा के प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तथा मंडल स्तर के तमाम पदाधिकारियों का स्वागत किया गया इस मौके पर अपने संबोधन में बिंदकी क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल ने कहा कि उन्होंने साडे 4 साल के कार्यकाल में बिंदकी विधानसभा क्षेत्र का विकास कराने का काम किया है लगातार अन्य विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है और निश्चित रूप से आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला मंत्री संगीता तिवारी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदकी रेनू गुप्ता बीजेपी मंडल अध्यक्ष बिंदकी अतुल द्विवेदी के अलावा बीजेपी नेत्री रचना हुसैन सोमवती निषाद उर्मिला वर्मा के अलावा आरएसजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमाकांत गुप्ता शिक्षक नरेंद्र कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।