विस्तार एवं पोषण सुरक्षा हेतु मांडल गाँवो में वितरित किया गया सरसों का बीज व पोषक रसोई बागवानी किट
फतेहपुर।जनपद मे पीली सरसो के क्षेत्र विस्तार एवं पोषण सुरक्षा हेतु माडल गाँवो मे वितरित किया गया सरसो बीज एवं पोषक रसोई बागवानी की किट ।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय ,कानपुर के कुलपति डा० डी०आर० सिंह जी के निर्देशन मे जनपद फतेहपुर मे पीली सरसो का क्षेत्र बढाने के उद्देश्य से पीली सरसो की प्रजाति पीताम्बरी के प्रदर्शन आयोजित करने हेतु बीज वितरण माडल गाँव औंग, चितौली, धमौली एवं कटोघन मे किया गया तथा वितरण के सरसो की खेती की तकनीकी जानकारी पर प्रशिक्षण डा० जितेन्द्र सिंह, फसल वैज्ञानिक द्वारा दिया गया।
पीताम्बरी प्रजाति पीली सरसो की प्रजाति है ये 110- 115 दिन मे तैयार हो जाती है । पूर्ण तकनीकी प्रबन्धन से सरसो की खेती करने पर 25-30 कू० / हे० उत्पादन होता है ।
जनपद मे सरसो की खेती और उत्पादन बढाने की प्रबल संभावनाए है । इसीलिये माडल गाँव औंग ,धमौली, चितौली मे अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है ।
माडल गाँवो मे हर घर मे शुद्ध जैविक सब्जी ,फल नित्य सुलभ हो सके डा० साधना वैश वरिष्ठ वैज्ञानिक,गृह वैज्ञानिक ने "पोषक रसोई बागवानी" की किट का वितरण किया।बीज वितरण के समय अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।बीज वितरण के साथ तकनीकी जानकारी दी गई ।