सहभागिता एवं जन जागरण कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधि मंडल का माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष विजय करण यादव किया स्वागत

 सहभागिता एवं जन जागरण कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधि मंडल का माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष विजय करण यादव किया स्वागत



संवाददाता बाँदा:-  समाजवादी पार्टी बांदा में लखनऊ से चलकर  पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव  हरिश  चौरसिया एडवोकेट के साथ डॉक्टर रमेश चौरसिया डॉक्टर रमेश चंद्र चौरसिया  विक्रम चंद्रवंशी चौरसिया एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुन्नी यादव समाजवादी चौरसिया सहभागिता एवं जन जागरण कार्यक्रम के तहत बांदा आगमन हुआ और सपा कार्यालय में इस प्रतिनिधि मंडल का माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष विजय करण यादव स्वागत किया तथा संचालन शिवकरण पाल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि हरीश चौरसिया ने चौरसिया समाज के लोगों को जोड़ने का काम तथा माननीय अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन में पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने समाज को संगठित करने  की जिम्मेदारी श्यामू चौरसिया को दिया 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष  विजय करण यादव ने चौरसिया समाज के लोगों से संवाद करते हुए कहा की आगामी विधानसभा के चुनाव में आप सभी संगठित होकर समाजवादी पार्टी सरकार बना कर  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें हम यह भरोसा दिलाते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही चौरसिया समाज उचित सम्मान दिलाने का काम करेंगे।

 इस दौरान श्यामू चौरसिया अभिलाष यादव शकील अंसारी प्रदीप जड़िया राजेंद्र यादव शेखर शर्मा देवराज गुप्ता मुशीर अहमद अजीत खान रामपाल प्रजापति कुर्ता पजामा अशोक दीक्षित राजेंद्र यादव रोहित प्रजापति द्वारिका यादव भैरम दिन पुष्पेंद्र यादव दिनेश यादव महेंद्र यादव की डी सागर  किरण वर्मा वीरेंद्र गुप्ता रामधनी रैकवार राकेश कुमार शिव सागर यादव अवध पटेल सत्यनारायण सोनकर शीलू यादव एवं अवध बिहारी सहित तमाम चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ