किसान नौजवान पटेल यात्रा को लेकर जनपद आए सपा प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

 किसान नौजवान पटेल यात्रा को लेकर जनपद आए सपा प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत



फतेहपुर।आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अपनी पटेल नौजवान किसान यात्रा लेकर जैसे ही जनपद की सीमा असनी हुसैनगंज विधानसभा में पहुंचे । तो सर्वप्रथम हथगांव के मुन्ना बाबू एवं हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने  अनुश्री गार्डन सात मील में भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात जैसे ही सपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला 7 मील से जिला मुख्यालय की ओर बढ़ा तो डेरा गरीबा के समीप नगर पालिका प्रतिनिधि सदर के प्रतिनिधि हाजी रजा ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।  अध्यक्ष की अगुवाई में जनपद की सीमा पर सपा नेत्री उषा मौर्या ,नगरपालिका प्रतिनिधि हाजी रजा , नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश लोधी, बिपिन यादव ,अरुणेश पांडेय एवं हजारो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया। तथा चांदी का मुकुट पहनाकर उनसे आगे की रणनीति के बारे में चर्चा भी किया। अध्यक्ष ने योगी सरकार पर हल्ला बोलाते हुए कहा कि नौजवान, किसान, व्यापारी और बुद्धिजीवी आने वाले विधानसभा में सभी वर्गों को साथ में लेकर सभी आगामी चुनाव में अपनी रणनीति को कारगर साबित करेंगे।   समाजवादी पार्टी को मजबूत कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की अगुवाई में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र