जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की 



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने सभागार में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।

उन्होंने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि आज 02 अक्टूबर 2021 को । महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों एवं उनके जीवन के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए एवं धैर्य एवं निष्ठा के साथ अपना कार्य करें । कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारीगण हमारे न्यायालय के नींव की ईंट है आप सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें । अधिवक्ताओ से कहा कि बार एवं बेंच के मध्य एक ऐसा सामंजस्य स्थापित होना चाहिए जिससे न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके।

इसके उपरांत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ परिविधिक स्वयंसेवकों की प्रभात फेरी को  जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । प्रभात फेरी जनपद न्यायालय से पटेल नगर, पटेल नगर से शादीपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया।

टिप्पणियाँ