रक्तवीरांगना शिवानी सिंह को समर्पित भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप मे सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
फतेहपुर।रक्तवीरांगना शिवानी सिंह जो कि सर्व फार ह्यूमैनिटी की एक्टिव मेंबर थी आज शिवानी सिंह जन्मदिन में शिवानी सिंह जी को सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाके श्रद्धांजलि दी गयी सात लोगो ने जिसमें अभिषेक शोभित, साक्षी सिंह,ब्रजेश प्रभात सादाब खान ने रक्तदान करके शिवानी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की । जिसमे उनकी बहन साक्षी सिंह ने खागा से आ के रक्तदान किया साथ मे शिवानी सिंह की माता विमला देवी उपस्थित रही । ब्लड बैंक से विभागा अध्यक्ष डॉक्टर वरद वर्धन विसेन, अशोक शुक्ला, बृज किशोर ,संतोष कुमार, दीपाली वर्मा, पूजा तिवारी, अजय यादव, कमला प्रसाद और टीम से डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ,
अतीश पासवान, गुरप्रीत कौर, राजकरन सिंह परिहार विमला देवी आदि टीम मेंबर्स उपस्थित रहे ।