चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त का रात्रि कालीन सफाई अभियान का अनुपालन जोरो से चल रहा
बाँदा संवाददाता।मंडलायुक्त का रात्रिकालीन सफाई अभियान प्रातः काल घूमने निकलने वाले व्यक्तियों और व्यायाम करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वस्थ वातावरण। नगर पालिका वार्ड नम्बर 8में राजू आउट सोर्सिंग, रिंकू आउट सोर्सिंग,राजेश सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई नायक लखन लाल।सफाई कर्मियों के लिए भी आरामदायक व्यवस्था ।
यातायात और पटरी दुकानदार के साथ जन समुदाय सड़कों पर ना होने से भी सफाई की परिपूर्णता के साथ पूरी सफाई।
सफाई कर्मचारी भी खुश,समाज के लोग भी खुश।डेंगू मलेरिया के एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी शनै शनै प्रगति से चल रहा है।