मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से सम्बन्धित स्वीप कार्यक्रम, चुनाव पाठशाला जागरूकता फोरम की समीक्षा किया
फतेहपुर।मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ अजय कुमार शुक्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव से सम्बन्धित स्वीप कार्यक्रम, चुनाव पाठशाला जागरूकता फोरम की समीक्षा की । उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ लेबिल पर फॉर्म 6, 7, 8 वेबसाइट में अपलोड कर दे और माह नवम्बर में मतदाता अभियान चलाया जाना है लोगो को जागरूक किया जाए ताकि फॉर्म 6, 7, 8 भराया जाए। उन्होंने कहा कि तीन प्रकार का प्लान कोविड प्लान, स्वीप प्लान, डिस्ट्रिक्ट प्लान बनाकर भेजे जाए और प्रतियोगिता कार्यक्रम के तहत पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग आदि की सूचना दे दे ताकि ऑनलाइन प्रतियोगिता करायी जा सके । मतदाता जागरूकता संम्बंधी गीत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया जाए । मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग करा दे । उन्होंने निर्देश दिए कि चुनावी साक्षरता क्लब के गठन कर लिया जाए । मतदाताओं को जागरूकता चार्ट बनाकर मतदाता फॉर्म को हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।