जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान


 जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान 


संवाददाता बाँदा :- हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2021 के अवसर पर गांधी जयन्ती समारोह का आयोजन आज कलेक्टेट परिसर मेें जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज सुबह 05ः30 बजे से लेकर 08ः30 बजेे तक जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्त, डिप्टी कलेक्टर राम कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन, तहसीलदार सदर, अपर जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित नगर पालिका कर्मचारियोें ने झाडू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी के सद् विचारों को अपनाना चाहिए साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा एवं नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अप्रितिम योगदान रहा है। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से माहात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने मे अप्रितिम भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारे की भावना हम सब मे होनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत हमारा प्रदेश खुले में शौंच से मुक्त है। ग्राम स्वराज की अवधारणा के अनुसार गाॅवों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना सभी में होनी चाहिए।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन जनपद में जितने मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे एवं पर्यटन स्थल हैं हमारे सीनियर अधिकारियों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छ एवं सुन्दर बांदा हो यही हमारी मंशा है और इस अभियान को निरन्तर चलाने में प्रयासरत रहेंगे जिससे बांदा साफ-सुथरा बन सके और बीमारी मुक्त हो सके।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्टेªट मेें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धान्जली दी एवं उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्त, डिप्टी कलेक्टर राम कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, प्रशासनिक अधिकारी मंजू सहित कलेक्टेªट कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ