गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव प्रारंभ
15 अक्टूबर को विशाल मेले के साथ होगा अहंकारी रावण का वध
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया बताते चलें कि दशहरा महोत्सव में शंकर लीला पूतना वध नंद उत्सव के साथ अहंकारी रावण का वध होगा वही श्री कृष्ण सुदामा का चरित्र का भी मंचन किया जाएगा वहीं अंतिम दिन फूलों की होली एवं कंस वध होगा
बुधवार को दशहरा महोत्सव गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ प्रारंभ हो गया पूजा आरती की गई वही 14 अक्टूबर को शंकर लीला पूतना वध तथा नंद उत्सव का कार्यक्रम होगा 15 अक्टूबर को रामलीला मैदान में विशाल मेला लगेगा और लंका के मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम तथा ऐंकारी रावण के बीच घंटों युद्ध चलेगा जिसमें प्रभु राम के हाथों ऐंकारी रावण का वध होगा और असत्य पर सत्य की जीत होगी मई 16 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन किया जाएगा अंतिम दिन 17 अक्टूबर को फूलों की होली एवं गंगा दशहरा महोत्सव को सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता बाबा सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं। इस मौके पर मेला संयोजक चेयरमैन मुन्नालाल मेला संरक्षक गोपाल जी गुप्ता अशोक गुप्ता कोल डिपो सहित मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।