चुनावी रंजिश को लेकर वृद्ध को पीटकर किया लहुलूहान

 चुनावी रंजिश को लेकर वृद्ध को पीटकर किया लहुलूहान



फतेहपुर, 10 अक्टूबर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी रावतपुर में रविवार की सुबह खेत से घर वापस आ रहे 60 वर्षीय वृद्ध को लेकर चुनावी रंजिश को लेकर संगे भाईयों ने रैफल की बटो से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार खैरी रावतपुर गांव निवासी स्व0 सूरजदीन का पुत्र रामकिशुन आज सुबह खेत से घर वापस आ रहा था तभी चुनावी रंजिश को लेकर गांव के रामराज के पुत्र सूघर सिंह, नरेश सिंह व महेन्द्र सिंह ने उसे गाली गलौज करते हुये रोका और धमकी देने लगा, इसका विरोध जब रामकिशन ने किया तो तीनों ने रैफल की बटो से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तभी शोर शराबा सुनकर दौड़े तो तीनों भाई मौके से फरार हो गये। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हो उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा और घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नरेश सिंह व महेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया है जबकि सूघर सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र