सपा से चाचा शिवपाल के गठबंधन के इंतजार का आज आखिरी दिन, अखिलेश यादव ने नहीं दिया जवाब तो कल सुना देंगे अपना फैसला
न्यूज़।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव का सपा से गठबंधन के लिए इंतजार का आज अंतिम दिन है। अगर आज अखिलेश कोई जवाब नहीं देते हैं तो शिवपाल कल मथुरा से अकेले चुनाव का शंखनाद करेंगे। बता दें कि इटावा जिला सहकारी बैंक मुख्य शाखा भवन में कुछ दिनों पहले संवाददाताओं से शिवपाल यादव ने कहा था कि उन्होंने सपा से गठबंधन के लिए पूरा प्रयास कर लिया है। अभी भी अखिलेश के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब निर्णय सपा प्रमुख को करना है। शिवपाल ने बताया था कि वह 11 अक्टूबर तक का इंतजार करेंगे। इसके बाद वह समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर को मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के साथ ही सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर चुनावी शंखनाद के लिए निकल पड़ेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि समझौता हो तो अच्छा रहेगा नहीं तो प्रसपा विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।