आगामी 11 दिसंबर को किया जाएगा लोक अदालत का आयोजन

 आगामी 11 दिसंबर को किया जाएगा लोक अदालत का आयोजन



फतेहपुर।श्रीमती अनुराधा शुक्ला, (सचिव पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उच्चतम न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनाँक 11.12.2021 दिन शनिवार को  लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित जुडिशियल डाटा ग्रिड पर दर्शित एवं प्रीलिटिगेशन के माध्यम से लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद(अश्मनीय वादों को छोड़कर), वेतन भत्तों एवं सेवा निवृत्ति लाभो से संबंधित सेवा प्रकरण, राजस्व वाद, अन्य दीवानी वाद(किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद एवं विशिष्ट अनुतोष आदि) निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

टिप्पणियाँ