15 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष तीन, सुल्तानपुर घोष एक, बिंदकी कोतवाली प्रभारी पांच, बकेवर एक, चांदपुर तीन तथा जहानाबाद थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।