खागा गैस एजेन्सी में 151 महिलाओं को दिये गये निशुल्क गैस कनेक्शन
आगामी विधानसभा चुनाव में कमल की बटन दबाना है-कृष्णा पासवान
गैस के इस्तेमाल से मिलेगी अनेक समस्याओं से निजात-गीता सिंह
सभी पात्र महिलाओं को पारदर्शिता से मिला है लाभ- राजेश माहेश्वरी
फतेहपुर।खागा नगर के माहेश्वरी मार्केट स्थित खागा इण्डेन गैस सर्विस के तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना द्वितीय के अन्तर्गत 151 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। पात्र महिलाओं को रबर, रेगुलेटर, सिलेण्डर, चूल्हा प्रदान किया गया। यह निशुल्क गैस कनेक्शन उसी को दिया जा रहा है जिसके घर में पहले से गैस कनेक्शन नहीं है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खागा विधानसभा की भाजपा विधायिका श्रीमती कृष्णा पासवान ने आये हुए लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होने कहा कि कोटेदार के यहाॅ निःशुल्क अनाज हो, आवास के तहत मकान हो, सभी योजना जाति- धर्म देखकर नही बल्कि सभी पात्रों को दी जा रही है। उन्होने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जाति-धर्म देखकर योजनाएं बनायी जाती थी लेकिन भाजपा सरकार में अब ऐसा नही होता। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को पूरी तरह चरित्रार्थ कर रही है।
उन्होने कहा कि अभी तक किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार सलाना थी जिसे बढाकर अब 12 हजार सलाना कर दिया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत ही गरीब परिवार से है इसलिये उन्हे गरीबों का दुख दर्द का गहराई से पता है। भाजपा विधायिका ने बताया कि इस उज्ज्वला योजना के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रान्तीय महामंत्री राजेश माहेश्वरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड गैस कनेक्शन का लक्ष्य पूरा कर लेने के बाद 2 करोड गैस कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा। श्री माहेश्वरी ने बताया कि खागा गैस एजेन्सी के कर्मचारी गाॅव-गाॅव जाकर पात्रों का चयन कर फार्म भरवाकर गैस कनेक्शन दे रहे है जिससे सभी पात्र इस योजना का लाभ उठाये। उन्होने आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है इसलिए विचैलियों से दूर रहे और सीेधे गैस एजेन्सी कर्मचारियों से मिलकर निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करे।
कार्यक्रम के अन्त में खागा चेयरमैन गीता सिंह ने पात्र महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप सब लकडी आदि से खाना पकाती थी जिससे उठने वाले धुएं से कई प्रकार की बीमारी से आप ग्रसित हो जाती थी और घर में गन्दगी बनी रहती थी परन्तु अब सारी समस्याओं से निजात मिल जायेगी। उन्होने कहा कि गैस कनेक्शन इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरते ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर गुप्ता, सुनीता माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह, अनूप सिंह सहित खागा गैस एजेन्सी के मैनेजर धर्मेन्द्र मिश्रा, सनी मोदनवाल, रिंकू शुक्ला, श्रीराम निर्मल आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम साहू ने किया।