कोविड-19 में सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले आधा दर्जन ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 कोविड-19 में सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले आधा दर्जन ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित



फतेहपुर।जनपद में 06 ग्राम पंचायतो के प्रधानों(मलवां विकास खंड के ग्राम पंचायत कोराई(98%) के राजेन्द्र प्रताप, खजुहा ब्लाक के ग्राम पंचायत(99.01%) नन्दापुर के श्रीमती सीता, ऐरायां ब्लॉक के ग्राम पंचायत मांझखोर(100%) श्रीमती संगीता देवी, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत बेरागड़ीवा(99%) के जितेन्द्र सिंह सेंगर, ब्लॉक तेलियानी ग्राम पंचायत हसनापुर सानी(100%) के अभय प्रताप सिंह एवं ब्लॉक बहुआ ग्राम पंचायत फतेहनगर करसूमा(99.99%) के श्रीमती कलावती को कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु सर्वाधिक टीकाकरण कराये जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने उक्त प्रधानों के सम्मान में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त ग्राम पंचायतो में सफाईकर्मी की टीम लगाकर बेहतर साफ सफाई एवं फागिंग करायी जाए । ग्राम प्रधानों द्वारा बताई गई की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फौरी तौर पर समस्याओ का निस्तारण किया जाए ताकि विकास कार्यो में बाधा न उत्पन्न हो । जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधानों की भूरी-भूरी प्रसंसा की ।

टिप्पणियाँ