जनपद में भू माफियाओं का आतंक लगभग 20 वर्ष पुराना पीपल और नीम बरगद का संयुक्त पेड़ उखाड़ कर फेंका
बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला गोड़ी बाबा रोड पर पप्पू निषाद उर्फ़ पप्पू विधायक के घर के सामने नगर पालिका परिषद बांदा की सड़क पर दूसरी ओर सालो पुराने पीपल नीम वा बरगद की त्रिवेणी स्थान पर शनि देव वा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित थी।
जिन्हे आस पास के लोग रोजाना पूजते थे। रातों-रात भू माफियाओं के द्वारा पेड़ उखाड़ कर फेंक दिए गए वह मूर्तियों को भी खंडित करके गायब कर दिया
पूरे घटना क्रम में मौजूद लोगो ने बताया की के पी यादव जो समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ता है उनकी जे सी बी मशीन से ही पीपल नीम बरगद के पेड़ो वा वहा रखी मूर्तियो को उखाड़ फेंका गया है।
मौके पर पहुंचे बन दरोगा वा फारेस्ट अधिकारी ने पेड़ो की मोटाई आदि विभागि फरमालिती पूरी की गई।
बन अधिकारियो से मौके पर मौजूद लोग ने एक और हरे ब्रक्ष को बचाने की गुहार लगाई गई।
दोनो अधिकारी ने लोगो द्वारा बताए गए पेड़ की फोटो खींच का अपने रिकार्ड में दर्ज कर लगे पेड़ को बचाने का भरोसा दिया गया है।
इतना सब हो जाने के बाद भी पूरा जिला प्रशासन मौन है।
इससे साफ साफ दिखाई देता है कि भूमाफियाओं के सामने बांदा जिले का प्रशासन नतमस्तक है।