भारत निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से सम्बन्धित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न हुई
फतेहपुर।भारत निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से सम्बन्धित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर 1950 में जो शिकायते आती है उनका निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए और छोटी-छोटी त्रुटियों की वजह से फार्म निरस्त न किये जायें, बीएलओ घर घर जाकर त्रुटियों को सुधार करे । बीएलओ की हेल्पलाइन अलग से बनाए ताकि वह अपनी समस्याओ को अवगत करा सके।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे ।