उत्तर प्रदेश में स्नातक बेरोजगारों को मिलेगी 20 हजार प्रतिमाह की नौकरी

 उत्तर प्रदेश में स्नातक बेरोजगारों को मिलेगी 20 हजार प्रतिमाह की नौकरी



न्यूज़।बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा एक निजी कंपनी में बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट और बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। किसी भी विषय से स्नातक- अंतिम वर्ष और परास्नातक के विद्यार्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को तीन महीने के प्रोबेशन पीरियड में 20 हज़ार प्रतिमाह तथा उसके बाद 40 हज़ार प्रतिमाह के साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा।आवेदन 20 नवंबर तक किए जा सकते हैं। इच्छुक युवा आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर दिए प्लेसमेंट सेल टैब पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आंबेडकर विश्वविद्यालय के ग्रामीण प्रबंधन विभाग की ओर से चली पांच दिवसीय उद्यमिता विकास और प्रबंधन स्टार्टअप कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को डा. लता वाजपेयी सिंह, प्रो. दीपक सिंह व प्रो. मेघना छाबड़ा ने लघु उद्यमिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। एक जिला एक उत्पाद से होने वाले लाभों के बारे में भी विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की। 22 तक चलने वाली कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ विद्यार्थियों के अंदर स्वरोजगार के प्रति लगाव पैदा करने क कार्य करेंगे। कुलपति प्रो.संजय सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन समय की मांग है। विश्वविद्यालय ऐसे आयोजन करके विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता है।

टिप्पणियाँ