निदेशक ने 2.34 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद अंतर्गत ग्राम अस्ती में निर्माणाधीन सदभाव मंडप का तकनीकी टीम से साथ किया स्थलीय निरीक्षण

 निदेशक ने 2.34 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद अंतर्गत ग्राम अस्ती में निर्माणाधीन सदभाव मंडप का तकनीकी टीम से साथ किया स्थलीय निरीक्षण 



फतेहपुर।निदेशक उ0प्र0 वक्फ विकास निगम/निवर्तामान राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शफाअत हुसैन ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत रु0 2.34 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद अंतर्गत ग्राम अस्ती में निर्माणाधीन सदभाव मंडप का तकनीकी टीम से साथ स्थलीय निरीक्षण किया । जिसमें पाया गया कि 25 दिसम्बर 2020 से योजना  शुरू हुई है और रु0 2.34 ख़रीद के सापेक्ष रु0 70 लाख 20 हजार की धनराशि कार्यदायी संस्था को दी जा चुकी है जिसमे लगभग 30 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है । उन्होंने मंडप की लंबाई-चौड़ाई की नाप करायी जिसमे 23 मीटर लंबाई-13 मीटर चौड़ाई पायी गयी, जिसमे दो स्टोर रूम है । उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि दी धनराशि व्यय होने के उपरांत एनओसी के माध्यम से अतिरिक्त धनराशि मांगी जाए । उन्होंने कार्यदायी संस्था के जेई को निर्देश दिए कि कार्य मे तेजी लाकर नक्शे के आधार पर निर्माण कार्य कराए । उन्होंने दीवार की ईंट निकलवाकर तकनीकी व गुणवत्ता की जांच की गयी जो गुणवत्तापूर्ण मिली । उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कहा कि कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण कराये । 

इसके पूर्व लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और विभाग में सरकार की जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग के अलावा सिक्ख व जैनों को योजनाओ से लाभान्वित किया जाए । 

भ्रमण के मौके पर लोक निर्माण विभाग, डीआरडीए, की तकनीकी टीम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र