शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

 शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत


 


न्यूज़।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद  में ट्रैक्टर ने एक बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का आधा हिस्सा चीरता हुआ ट्रैक्टर निकल गया। इस हादसे में बोलेरो सवार मासूम समेत तीन की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी और उसके चाचा हैं।बोलेरो सवार कन्नौज से एक निमंत्रण से लौट रहे थे। औरैया के बेला थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया। इसमें 5 लोग सवार थे। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।बेला थाने के गांव पुरवा ललउ निवासी राहुल पुत्र कमलेश राजपूत सुनील पुत्र बड़े लाल, सुनील की पत्नी अर्चना व सुनील की मासूम आठ महीने की बेटी ओम कुमारी और मोहित राजपूत पुत्र राधाकृष्ण कन्नौज से एक निमंत्रण से वापस गांव आ रहे थे।बोलेरो में सवार मोहित राजपूत, अर्चना व आठ महीने की मासूम ओम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल व सुनील गंभीर रूप से घायल हुए।टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। पुलिस को सूचना दी। इधर, ट्रैक्टर सवार लोग मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी सहार में भर्ती कराया। मौके पर एएसपी शिष्यपाल व बेला दिबियापुर व साहयल तीन थानों के फोर्स पहुंच गया था। रोते-बिलखते मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों के आक्रोश को शांत कराया। आक्रोशित लोग ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम की वजह से 2 घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। इस दौरान ट्रकों की लंबी कतार लग गई।हादसे में जान गंवाने वाले मोहित की शादी जून माह में हुई थी। छह माह में ही मोहित की पत्नी का सुहाग उजड़ गया। पूरे घर मे मातम का माहौल बना हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र