परमवीर सुपर लीग सीजन 3 में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबले कैप्टन मनोज पांडे बनाम मेज़र होशियार सिंह के बीच खेला गया
संवाददाता बाँदा।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन मनोज पांडे ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। सार्वाधिक रन कुटैबा जमा खा ने 37, शुभम गौतम ने 27 वा मोहित सिंह ने 27 रन बनाए।
मेजर होशियर सिंह कि तरफ से सर्वाधिक विकेट रोहित कटियार ने 3 वा वैभव यादव ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजर होशिएर सिंह ने एकतरफ जीत हासिल करते हुए ये लक्ष्य महज 17.5 ओवरों 126/4 मे हासिल कर लिया।सार्वाधिक रन सन्नी पंसारे ने नाबाद 47 वा हर्षित सिंह ने 21 रन बनाएं।कैप्टन मनोज पांडे कि तरफ से सर्वाधिक विकेट हिम्मत सिंह, नुरुल, नीलू, नारायण तिवारी ने 1-1 विकेट लिए।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच वैभव यादव रहें।
मैच के दौरान निर्देशक अजय कुमार, ललित प्रताप, वरिष्ठ प्रबंधक धर्मेंद्र त्रिपाठी , ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह, अनिल मिश्रा, अंकित अवस्थी, राज गुप्ता, शिव बहादुर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, दीपनक मेहरा, अभिषेक तिवारी, मनोज पाल, अनूप तिवारी।आज के मैच के अम्पेयर प्रवीण चौहान, शमसूल हसन रिजवी तथा मैच के स्कोरर प्रसंत सिंह, वैभव त्रिवेदी, अमन दिवेदी आदि मौजूद रहे।