53 विद्युत उपभोक्ताओं से वसूला गया ₹120370 बकाया विद्युत बिल

 53 विद्युत उपभोक्ताओं से वसूला गया ₹120370 बकाया विद्युत बिल



बिजली बिल जमा करने पर 50 लोगों की काटी गई बिजली


बिंदकी फतेहपुर।विद्युत विभाग की टीम ने कैंप लगाकर 53 उपभोक्ताओं से कुल ₹120370 बकाया बिल जमा कराया वही बिल जमा जमा करने वाले 50 उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा।

सोमवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के कोरवा गांव में विद्युत विभाग की टीम द्वारा कब लगाया गया कैंप के दौरान 53 बिजली उपभोक्ताओं से कुल ₹120370 बकाया विद्युत बिल जमा कराया गया वहीं समय से बिजली का बिल न जमा करने वाले 50 लोगों की बिजली भी काट दी गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा वह इस मौके पर मौजूद अवर अभियंता प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी लोग अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर दें उन्होंने कहा कि बकाया विद्युत बिल ना जमा करने वालों की बिजली काटी जाएगी और यदि अवैध रूप से कनेक्शन फिर से किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा इस मौके पर विद्युत विभाग के विरेष पटेल सुरेश चंद्र प्रिंस मिश्रा धर्मेंद्र संजय रवि टिंकू शिव भजन राम सिंह सुशांत सहित तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ