कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में 71 वे दिन भी धरना जारी

 कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में 71 वे दिन भी धरना जारी      



फतेहपुर।लखनऊ के आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक स्वैच्छिक अवकाश के तहत इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। आउटसोर्स कर्मचारियों के सार्वजनिक स्वैच्छिक अवकाश पर जाने से काफी क्षेत्रों में बिजली बाधित होने की सूचना प्राप्त हो रही है। यह भी अवगत कराना है कि प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर कार्य कराए जाराया जा रहा है जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है, ऐसे में अधिकारों गणों से निवेदन है कि दबाव बनाकर कार्य न कराएं।मांग पत्र के अनुसार आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का न्यूनतम मजदूरी रुपए 18000 निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले लाभों को दिया जाए।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मास्टर रोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर सामान कार्य का समान वेतन दिया जाए।आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पीएफ ईएसआई में हुए घोटाले की जांच कराई जाए।

आउटसोर्स कर्मचारियों को हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कार्य के दौरान कर्मचारियों का पूर्ण उपचार कराया जाए तथा परिवार का भरण पोषण हेतु उपचार अवधि का वेतन दिया जाए ।          आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों के दुर्घटना हितलाभ के रूप में रुपए दस लाख का अनुग्रह धनराज दिया जाए  तथा परिवार  के एक सदस्य को विभाग की सेवा में लिया जाए।      आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता दिया जाए।आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से हटाने तथा स्थानांतरण के नाम पर की जा रही धन उगाही की जांच कराई जाए ।मृतक संविदा कर्मचारी रवि कुमार 33 /11kv बिंदकी रोड चौडगरा के परिजनों को ₹5 लाख का लाभ दिया जाए ।                       *33/11kv राधा नगर पावर हाउस में कार्यरत घायल कर्मचारी नवरंग लाइनमैन अरविंद लाइनमैन तथा 35/ 11kv बिंदकी रोड चौडगरा में कार्यरत घायल कर्मचारी हरिशंकर लाइनमैन को चिकित्सा उपचार हेतु विभाग द्वारा कोई भी सहायता प्रदान नहीं किया।

टिप्पणियाँ