खजुहा स्थित बावन इमली के प्रांगण में देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय खाद्य निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया

 खजुहा स्थित बावन इमली के प्रांगण में देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय खाद्य निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया 



फतेहपुर।तहसील बिन्दकी, विकास खंड खजुहा स्थित बावन इमली के प्रांगण में देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय खाद्य निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति,कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । विकास खंड मलवां के पूर्व प्राथमिक विद्यालय एवं भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित  गीत की प्रस्तुति की गयी । उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार  द्वारा बच्चों को 11000-11000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया और जोधा सिंह अटैया के वंशजों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के तहत बावन इमली में 52 शहीदों को नमन करती हूँ । जनपद फतेहपुर के जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह सहित अनगिनत योद्धाओं द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर देश को स्वतंत्र कराया है आज हम स्वतंत्र भारत मे सुख-चैन से जी रहे है । यह कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है । मैं दो वर्ष पूर्व बावन इमली आयी थी और इमली का वृक्ष सूख गया था परंतु अधिकारियों व कर्मचारियों की अच्छी देख रेख से आज वृक्ष हरा भरा है और फल भी लगे है । यह वृक्ष गुलामी/आजादी की याद दिलाता है, आजादी के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों को विकसित नही किया गया । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने आजादी में जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कुर्बानी दी है उन स्थानों को विकसित कराने का कार्य किया जा रहा है । आजादी के बाद एक ही परिवार के लोगो के नाम पर स्थानों का नामकरण किया गया है, परंतु हमारी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम सड़के, मेडिकल कालेज नामकरण किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण फतेहपुर के मेडिकल कॉलेज का नामकरण जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह के नाम पर रखा गया है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगो को गेंहू, चावल, दाल, चीनी, नमक व तेल भी वर्ष 2022 तक 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कोटेदार/गोडाउन द्वारा राशन कम दिए जाने की शिकायत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।प्रधानमंत्री ने तीन कृषि बिलो को वापस लिया है यह बिल किसानों के हित में लाया गया था और देश हित मे वापस लिया  है।कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री ने कहा कि बावन इमली आते ही ही आजादी का अहसास होता है , वृक्ष को देखते ही हम विवश होते है कि स्वतंत्रता का क्या समय रहा है , अंग्रेजों/मुगलो के समय मानव मानवता का हनन हुआ है। इमली के वृक्ष में 52 लोगो को फांसी दी गयी थी और 30 दिन तक उनका दाह संस्कार नही हुआ था के उपरांत रात्रि में चोरी छिपे परिवार के लोगो ने पार्थिव शरीर को लेकर शिवराजपुर में दाह संस्कार किये।उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर क्रांतिकारियों की धरती है अनेक क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया है । उन्होंने कहा कि खजुहा से शिवराजपुर की सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए और सड़क का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से किया जाए । 

सहायक प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मुकेश कुमार मीना ने बताया कि इस मंडल में प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर आते है जिसमे भंडारण केन्द्र प्रयागराज में 04, फतेहपुर में 03, कौशाम्बी 02, प्रतापगढ़ में 02 है । उन्होंने कहा कि पात्र गृहस्थी, अंत्योदय कार्ड धारको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है । धान, गेंहू क्रय वर्षवार क्रय की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी ।

इस अवसर पर मंडल प्रबंधक द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं कारागार राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ब्लाक प्रमुख मलवां, बलबीर सिंह, देवीदयाल, रघुवीर लोधी, श्यामलाल, विक्रम, देवमयी मंडल अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र