छत से गिरकर कोरियोग्राफर की मौत


 छत से गिरकर कोरियोग्राफर की मौत


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टरगंज में गुरूवार की दोपहर संदिग्ध


परिस्थितियों में छत से गिरकर 27 वर्षीय कोरियोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कलक्टरगंज मुहल्ला निवासी प्रेमशंकर शुक्ला का पुत्र ऋतिक शुक्ला कोरियोग्राफर था। आज दिन में लगभग ग्यारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी लाए। जहां इलाज के दौरान ऋतिक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं बताया जाता है कि घटना से पूर्व वह छत पर किसी काम से गया था और अचानक वह नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

टिप्पणियाँ