बांदा में दीवाली मेले का भव्य आयोजन हुआ संपन्न

 बांदा में दीवाली मेले का भव्य आयोजन हुआ संपन्न 


संवाददाता बाँदा :- आज मंगलवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा में दीवाली मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अनिल चतुर्वेदी, जजबउपभोक्ता फोरम महोदय के कर कमलों द्वारा संम्पन्न किया गया उनके द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेश जी, भगवती माता लक्ष्मी जी, एवं आशुतोष भगवान शिव का मांगलिक पूजन किया गया| भैया सौरभ द्विवेदी कक्षा दशम में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया |

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कराने के उपरांत उनका जोरदार स्वागत विद्यालय

के निदेशक अंकित कुशवाहा के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया| इसी मौके पर उपस्थित गणमान्य विशिष्ट अतिथि

श्री रामलखन कुशवाहा जी सेवा निवृत प्रबंधक आर्यवर्त बैंक व श्री पी0 के0 सिंह, वासिक जमा खान, 


राजकुमार 'राज'

पूर्व चेयरमैन बांदा आदि का स्वागत किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्ने नौनिहालों के द्वारा एकल गीत के माध्यम से बड़ी खूबसूरती के साथ

प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रा आयुषी कक्षा प्रथम, आस्था शर्मा कक्षा चतुर्थ, नव्या कक्षा चतुर्थ, पूर्णिमा कक्षा सातवीं

कक्षा सर्च प्राची कक्षा सप्तम आदर्श दीपा कक्षा सप्तम, पलक कक्षा अटम आदि द्वारा बड़े ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

गए।

आस्था कुशवाहा द्वारा सराहनीय अंग्रेजी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति हुई अंशिका कक्षा नवम में कव्वाली नृत्य पर

सभी के मनों को मंत्रमुग्ध कर दिया| अपर्णा नवम एवं नैंसी एकादश की छत्राओं ने अपने मनोहारी नृत्य के माध्यम से

सभी के मन मयूरों को नृत्य से सराबोर कर दिया।

एकादश की छात्रा नेहा सिंह के नृत्य की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

अभिभाबक माताओं द्वारा मनोरमा नयनाभिराम गरबा (डांडिया नृत्य) प्रस्तुत किया गया जो कि अद्वितीय एवं अनुपम

था| कार्यक्रम का संचालन आदित्य मिश्रा कक्षा 11 एवं विवेक कुमार यादव कक्षा अष्टम ने बड़ी ही कुशलता के साथ संपन्न

किया

कॉलेज के चारों हाउस ब्लू, येलो, ग्रीन, रेड द्वारा सुरक्षित दिवाली एवं पर्यावरण से संबंधित संदेश परक टैग बोर्ड

मुसज्जित किए गए।

बच्चों ने विज्ञान के मॉडल बनाकर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय दिया कक्षा नवम के भैया शिवम का मॉडल

सर्वोत्तम में प्रथम स्थान पर रहा एवं छात्रों द्वारा स्टाल के माध्यम से विश्व एवं भारत के प्रमुख व्यंजनों को प्रस्तुत किया

गया।

छात्राओं द्वारा भव्य रंगोली भी निर्मित की गई जो कि अत्यंत ही सुंदर एवं आकर्षक थीं | सभी अभिभावकों की

सम्मानजनक उपस्थिति से हमारा कार्यक्रम गरमा मंडित रहा।

घोड़ों का नृत्य ऊंट की सवारी में बच्चों का मन मोह लिया अंत में विद्यालय के चेयरमैन माननीय शिवशरण कुशवाहा जी

ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए एवं शुभ दीपावली की मंगलमयी शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया|

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र