घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत

 घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत



फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूजरही में 5 दिन पूर्व सड़क पार कर रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला आ रहे वाहन से बचने के लिए पीछे हटी तभी वह ब्रेकर में जाकर गिर गई जिससे बुरी तरह घायल हो गई जिसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई जानकारी के अनुसार सुजरही गांव निवासी स्वर्गीय ननका की पत्नी श्रीदेवी 5 दिन पूर्व शौचक्रिया कर घर वापस आ रही थी जब वह सड़क पार करने लगी तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए जब पीछे हटी तो सिर के बल डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह घायल हो गई परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने कानपुर ले जाने की सलाह दी पैसे के अभाव में परिजन कानपुर नहीं ले जा सके और वापस घर ले जाकर इलाज कर रहे थे जिसकी देर रात मौत हो गई वहीं पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर टंकी के समीप एक घर में पुताई कर रहे 36 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जोशिआना मोहल्ला निवासी नवाब का पुत्र दिलशाद जो पुताई का काम करता था बताते हैं कि आज सुबह पीरनपुर पानी टंकी के समीप एक घर में पुताई कर रहा था तभी लगभग 3:00 बजे वाह करंट की चपेट में आ गया आनन फानन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक में उसे मृत घोषित कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र