बिल्हरका बालू खदान वाहन लेकर बालू लेने गए चार चालकों और एक खलासी को अवैध वसूली का विरोध करना पड़ा महंगा

 बिल्हरका बालू खदान वाहन लेकर बालू लेने गए चार चालकों और एक खलासी को अवैध वसूली का विरोध करना पड़ा महंगा



संवाददाता बाँदा: अवैध वसूली का विरोध करना पड़ा महंगा

कैंची ठेकेदार के इशारे पर गुर्गों ने बिल्हरका बालू खदान वाहन लेकर बालू लेने गए चार चालकों और एक खलासी को बेहरमी के साथ  की मारपीट। इससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। करतल पुलिस चौकी में घायलों ने सूचना दी है। पुलिस ने उनका उपचार कराया है।

मंगलवार को केन नदी खदान बिल्हरका गांव में खदान के रास्ते कैची का काम लिए ठेकेदारों को शुल्क न अदा करने पर वाहन चालकों को जमकर पीटा गया। चालक ब्रजकिशोर प्रजापति व हेल्पर

राजकुमार पुत्र लल्लू निवासी नहरी, दिनेश कुमार व चालक जोगेंद्र पटवा निवासी उदईपुरवा, कमलेश कुमार निवासी नरैनी, सभी लोग अपने अपनी गाड़िया लेकर बिल्हरका बालू खदान गए हुए थे। सभी एकराय होकर खदान में कैंची के नाम पर

अवैध धन उगाई कर रहे लोगो का विरोध किया।इतने में कैची रास्ते में खड़े हो अवैध धन उगाही करवा रहे ठेकेदार व उसके सहयोगियों द्वारा सभी को जमकर डंडों सेन पीटा गया। चालकों और खलासी को गंभीर

चोटें आईं। डरे सहमे वाहन चालक अपने वाहन वहीं

खदान में छोड़कर किसी तरह जान बचाकर भागे। करतल चौकी में घायलों ने लिखितनसूचना दी है।

करतल चौकी प्रभारी का कहना है किन मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है।

करतल चौकी में पहुंचकर सभी लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की करताल चौकी इंचार्ज से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में, जांच की जा रही है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र