नियुक्ति देने के बदले पचास हजार रूपए रिश्वत मगाने का महिला ने लगाया आरोप,
संवाददाता बाँदा :- आपको बता दे कि जनपद के नरैनी तहसील अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर थाना गिरवा निवासी उर्मिला पत्नी स्वर्गीय रामगोपाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी बांदा को अवगत कराते हुए बताया कि मेरे पति पी आर डी की दिउटी करते हुए दिनांक 28.09.2019को स्वगवासी हो गए।
पीड़ित महिला ने बताया कि पीआरडी कार्यालय बांदा गई और पति जगह पर नियुक्ति करने की मांग की तो वहीं के एक कर्मचारी के द्वारा ₹50 हजार रु मांगे गए पीड़ित महिला ने बताया कि मैं एक-एक दाने के लिए मोहताज हो मैं ₹50 हजार रुपये नहीं दे सकती इसलिए छोटे छोटे बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए
हैं
आज उर्मिला ने अपने परिस्थियो का हवाला देते हुए जिला अधिकारी बांदा से अपने बच्चों के पालन पोषण को लेकर नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।