सड़क हादसों में तीन घायल

 सड़क हादसों में तीन घायल



फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान युवती समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार हदगाव थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी ननकू का 20 वर्षीय पुत्र विपिन अपने चचेरे भाई रजनीश पुत्र महादेव 22 के साथ मोटरसाइकिल द्वारा अपनी बहन की चौथी लेने असोथर थाना क्षेत्र जा रहा था बाइक जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के लिंक रोड घासीपुर के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह झुलस घायल हो गए इसी प्रकार बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव निवासी विकास सिंह 28 वर्षीय पत्नी नेहा सिंह दुकान सामान लेने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बीपी नवा रजनीश की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया

टिप्पणियाँ