राजनीतिक रसूखदार के साथ शासन के नुमाइंदे जुआ खेलते गिरफ्तार

 राजनीतिक रसूखदार के साथ शासन के नुमाइंदे जुआ खेलते गिरफ्तार




पैरवी के लिए सफेदपोश नेताओं  के घन घन आते रहे फोन



पूर्व में भी कई आ चुके कार्रवाई के दायरे में



फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद किस्मत बदल ले व लक आजमाने वाले बाज नहीं आ रहे। जुआ खेलनें व खेलाने वाले आए दिन जगह बदल बदल कर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। जहां गैर जनपद के रसूखदार, ठेकेदार, सफेदपोश भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए फतेहपुर जिले में आना जाना लगा रहता है। पूर्व में थाना क्षेत्र औंग के नेशनल हाईवे स्थित रामपुर बाग में एक तथाकथित के संरक्षण में खेल खेला जाता था। सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को जानकारी मिलते ही जुआरी भाग निकले थे।  फड़ के समीप से एक बाइक को  पूर्व चौकी इंचार्ज ने बरामद किया था। ताजा मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप का है। जहां शुक्रवार की शाम रसूखदार, सफेदपोश,ठेकेदार के एक साथ सचिव अपनी किस्मत आजमा रहे थे।मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते सात आरोपियों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा।

दो बार जिला पंचायत मौहार का चुनाव लड़ने वाले श्रीराम परिहार, बहुआ ब्लॉक में तैनात सचिव नीरज सिंह प्रधान पुत्र निवासी सिकरोढी, जयकेश कुमार, शुभम कुशवाहा बडौरी,पवन कुमार खजुहा,हरीश कुमार, को मौके में फड से गिरफ्तार किया।

जानकारी मिलते ही सफेदपोश नेताओं के फोन अपने-अपने  रसूखदार सिपहसालारों के लिए घन घन आते रहे।


उधर चौडगरा कस्बे में स्थित एक टेंट हाउस में जुआरी दिन भर डटे रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। या यूं कहें पदनाम के जरिए जानकर अनजान बने रहे। जिससे कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई।


विश्वस्त सूत्रों की माने तो दीपावली की परीवा के दिन वैसे तो सभी किस्मत आजमाते आ रहे हैं प्रतिवर्ष की भांति लेकिन उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत जुआरियों पर भारी पड़ी। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता।

पूर्व में दीपावली पर्व के मौके पर चौड़गरा कस्बे में भी कार्रवाई हुई थी।

थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि 7 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है। खड़ा से ₹28500 वह जमा तलाशी में ₹10070 बरामद कर आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। 


इन दिनों जुआंड खाने के खिलाफ

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र