महिला को सर्प ने डसा
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के चौराहा डेरा में खेत में काम कर रही 35 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चौराहा डेरा गांव निवासी चन्द्र पाल की पत्नी सुनीता देवी आज सुबह खेत में काम कर रही थी तभी जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत नाजुक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया।