भाई को न्याय दिलाने के लिए दूसरे दिन भी बैठी रही पीड़ित बहन
संवाददाता बाँदा / जिले के अशोक लाट परिसर में दूसरे दिन भी जारी रहा भूख हड़ताल व क्रमिक अनशन भाई को न्याय दिलाने के लिए दूसरे दिन भी बैठी रही पीड़ित बहन आपको बता दें पूरा मामला ग्राम कमासिन थाना कमासिन जिला बांदा हाल मुकाम ग्राम भैंसवाही थाना विजयराघव गढ़ जिला कटनी मध्य प्रदेश भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठी हुई है जिसका अपना दल कमेरा वादी जिलाअध्यक्ष महिला मोर्चा समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल ने समर्थन किया है और साथ में बैठी हुई है तथा पुलिस अधीक्षक महोदय से सुरक्षा की मांग कर रही है तथा सुरक्षा न दिए जाने पर यदि कोई घटना होती है तो पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी सीमाजलि के भाई संजय निगम की हत्या कर दी गई थी तथा न्यायालय के आदेश से दिनांक 03 03 2021 को थाना कमासिन में अपराध संख्या 18 बटा 21 धारा 302 आईपीसी में एफ आई आर दर्ज हुई थी जिसमें आज तक मुलजीमानव कि ना तो गिरफ्तारी हुई और ना ही आज तक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद चार्ज शीट दाखिल हुई तथा सीमाअंजली व उसके परिवार को मुलजीमानव के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है सीमाजलि के भाई संजय निगम की हत्या भाभी रोली उर्फ कांति व उसकी बहन रिंकी श्रीवास्तव पुत्रीगण अशोक श्रीवास्तव तथा अशोक श्रीवास्तव निवासी गण ब्लॉक परिसर थाना कमासिन जिला बांदा तथा अमित वर्मा शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खेरा थाना कमासिन जिला बांदा के द्वारा कर दी गई थी तथा भाई संजय निगम के मोबाइल से सीमाजलि को रोली उर्फ कांति रिंकी अमित वर्मा के द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाते थे व्हाट्सएप किए जाते थे जिसके विरुद्ध श्रीमान जी के न्यायालय में दिनांक 26 02 2020 को प्रार्थना पत्र अंतर्गत 156 बटा 3 सीआरपीसी दिया था जिस पर सीजीएम महोदय ने एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया था