अढ़ावल खदान से मोरम निकालने के लिए माफियाओं ने किसान की जमीन से बनाया जबरन रस्ता
डेढ़ महीने से न्याय के लिए भटक रहा है अधिकारियों की चौखट में किसान
फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम अढ़ावल निवासी रविकरन सोनकर पुत्र शितलू के खेत से खनन माफियों द्वारा निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रक मना करने पर माफिया दे रहे हैं धमकी। लाचार किसान ने लगाई प्रशासन से गुहार डेढ़ महीने से दर-दर भटक रहा किसान की किसी ने अभी तक नहीं सुध ली हमारे संवाददाता मुकेश कुमार ने जब ललौली थाना इंचार्ज संतोष यादव से बात की तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए अब यह देखना है कब तक गरीब किसान की मदद हो पाती है रवि करण सोनकर उम्र 59 वर्ष पुत्र सितलू का 2 बीघा जमीन है जिसका गाटा संख्या 873 ख है जिस की पैमाइश के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पैमाइस का आदेश किया गया था अभी तक कोई पैमाइस नहीं हुई है ना ही गरीब मजदूर किसान को किसी प्रकार का न्याय मिला है रवि करण ने आरोप लगाया कि रास्ता के किनारे मोरम माफियों ने मेरे खेत से सड़क चौड़ी करके रास्ता बनाया जिस पर हजारों ओवरलोड ट्रक चलते हैं रवि करन अपने खेत से रास्ता ना बनाने के लिए मना किया तो खनन माफियों ने धमकी देते हुए कहा कि जहां जो करना हो करो जा के रास्ता यहीं से बनेगी और धमकी देते हुए चले गए जिससे परेशान होकर रवि करण ने जिला प्रशासन व ललौली थाना में तहरीर दिया है ओवरलोड ट्रकों के चलने से राहगीरों व बसिंदो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सड़क के किनारे बने घरों में इतनी धूल मिट्टी उड़ने के कारण ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों ने बताया कि धूल मिट्टी उड़ने के कारण से पूरे घरों में मिट्टी भर जाती है कई बीमारियां हो सकती हैं।