अमरूद तोड़ते समय बालक कुए में गिरा, घायल

 अमरूद तोड़ते समय बालक कुए में गिरा, घायल



फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर शाह में शनिवार की सुबह अमरूद के पेड़ में चढा 6 वर्षीय बालक अचानक कुए में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसारी महमदपुर शाह निवासी सुरेश का पुत्र अतुल कुमार आज सुबह लगभग 10 बजे अपने हमजोली बच्चों के साथ गांव में ही कुए के बगल में लगा अमरूद के पेड़ में चढ़कर अमरूद तोड़ रहा था तभी अचानक पतली डार होने के कारण टूट गई और बालक कुए में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं साथ में गये बच्चे अतुल कुमार के घर पहुंच परिजनों को सारी बाते बताई जिस पर परिजन व आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कुंए से बालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बालक की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ