बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर के समीप बाइक की चपेट में आ जाने से 47 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार थाने के पूरेअरूणा मजरे बेगाव निवासी बिहारी लाल का पुत्र गया प्रसाद रविवार की शाम साइकिल से बाजार जा रहा था जैसे ही वह अल्लीपुर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।