शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक ने बच्चों को बहला फुसलाकर ग्रामीणों पर सुलह समझौता का बनाया दबाव

 शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक ने बच्चों को बहला फुसलाकर ग्रामीणों पर सुलह समझौता का बनाया दबाव



ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक के विरुद्ध शिकायती पत्र के माध्यम शासन प्रशासन से कार्यवाही की किया मांग


फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत कुकरा प्राथमिक विद्यालय के शराबी शिक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा स्कूल परिसर में ड्यूटी दौरान शराब पीकर बच्चों को कमरे में बन्दकर,गाली गलौज व ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने का बीडियो वायरल व अखबारों में छपी खबरों से अपने आप की नौकरी बचाने हेतु स्कूल के बच्चों को बहला फुसलाकर व साजिश रचकर ग्रामीणों पर सुलह समझौता का दबाव बना रहे है।जिस पर ग्रामीणों ने दिनांक 19नवम्बर2021को रजिस्ट्रर्ड डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ,शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ, शिक्षा निदेशक प्रयागराज, जिलाधिकारी फतेहपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आदि उच्चाधिकारियो को शराबी शिक्षक के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही कर विद्यालय से हटाने की मांग किया।

       खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत कुकरा गांव निवासी,सुशीला देवी, बृजेंद्र कुमार, रामभवन,लाला, ओमप्रकाश,रेमा देवी, संतोष कुमार, प्रेमा, रजपाल, सुमन देवी,रेनू देवी,निमला देवी,श्रीकेशन,सीमा देवी आदि समस्त ग्रामीणों ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 17 11 2021 को समय लगभग 12:30 बजे दिन को विद्यालय में शराब पीकर ही स्कूल के ही बच्चे दीपक यादव व छोटू यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी कुकरा को कह कर वा धमकाकर एवं बहला-फुसलाकर क्लास रूम के बच्चों को बंद करवा कर ताला बंद करवा लिया। और बच्चों को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जब बच्चे जोर जोर से चिल्लाने वालों ने लगे तो विद्यालय के आसपास के ग्रामीणों ने आवाज सुनकर विद्यालय गए और गांव में सभी लोगों को बुला लाए तो सभी लोग शराबी शिक्षक से बातचीत शुरू किया ।और कहा कि आप बच्चों को कमरे में बंद करके गाली गलौज और शराब पी रहे हैं। तो उक्त शिक्षक झगड़ा फसाद करने में आमादा हो गया ।और बच्चों को बंधक मुक्त करने से मना कर दिया तो ग्रामीणों ने अपने बच्चों को छुड़ाया और 112 नंबर डायल करके शराबी शिक्षक के संदर्भ में सूचना दिया ।तब जाकर बच्चे पूर्णता बंधक मुक्त हुए ।और उक्त शिक्षक सभी को धमकी देता है कि मेरा कुछ नहीं होगा तुमको जो भी करना है करो जाकर। उक्त शिक्षक का वीडियो भी नशे में धुत वायरल हुआ तो उक्त शिक्षक द्वारा विद्यालय के बच्चे दीपक यादव वा छोटू यादव नाम के छात्र को पांच व 10 रुपए प्रतिदिन अपने खातिरदारी करने इनाम देता है जिससे उक्त छात्र उसी शिक्षक की बात मानते हैं और छात्र भी नशे के रूप में बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं। शिक्षक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की धमकी देकर सुलहनामा कर लेने की धमकी देता है तथा खातिरदारी करवाने वाले बच्चों से वीडियो भी अपनी बचत हेतु बनाता है।

टिप्पणियाँ