इलाज कराने जा रही गर्भवती महिला के साथ वाहन चालक ने की मारपीट

 इलाज कराने जा रही गर्भवती महिला के साथ वाहन चालक ने की मारपीट



कानपुर। कानपुर देहात क्षेत्र के बिधनू थाना अंतर्गत रमईपुर के पास परिवार के साथ इलाज कराने जा रही गर्भवती महिला के साथ वाहन चालक द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पेट में चोट लगने की वजह से नवजात की हुई मौत को लेकर महिला ने थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार नंदनी खोटे पत्नी धर्मेंद्र ग्राम अजमतपुर मजरे मडफ़ा जनपद फतेहपुर अपने परिवार के साथ कानपुर नगर के हॉस्पिटल लाइफ लाइन जूहीकलो के लिए अजमतपुर से सवारी वैन यूपी 78 एफ़ आर 7918 में बैठकर इलाज के निकले थे गर्भवती महिला ने बताया कि ड्राइवर ने जोनिहा में गाड़ी रोककर शराब पीने लगा इसी बात को लेकर गर्भवती महिला ने जब ड्राइवर से जल्दी चलने के लिए कहा तो ड्राइवर ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी और गाली गलौज कर मरने लगा इतना ही नहीं जब महिला अपने परिवार के साथ उस गाड़ी से उतर कर दूसरे वाहन पर बैठकर निकली तभी  ड्राइवर ने उस गाड़ी में बैठे सभी लोगों का पीछा कर रास्ते में रोककर गाड़ी में बैठे सभी लोगों को बाहर खींच कर बुरी तरह मारा-पीटा इतना ही नहीं उनके आदमी के जेब से ₹35000 नगद व महिला के पर्स से 1500 सौ एवं मंगलसूत्र पैन कार्ड आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं गर्भवती महिला के पेट में लात मारकर फरार हो गए जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई किसी तरह महिला को आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने महिला को गंभीर देख ऑपरेशन के लिए कहा जिसे ऑपरेशन के बाद महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया वही डॉक्टर ने बताया कि पेट में चोट लगने के कारण बच्चे की हुई मौत पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति द्वारा 112 को फोन कर घटना की जानकारी दें जानकारी के बाद 112 पीआरवी पहुंची और पीड़ित परिवार को अच्छे अस्पताल ले जाने के लिए सलाह देकर निकल गए उनके खिलाफ कोई कार्यवाही का आश्वासन ना देते हुए उनको ही अपने इलाज की बात कही जिससे महिला नाराज होकर आज क्षेत्रीय थाने में शिकायत पत्र देकर घटना से थानाध्यक्ष को अवगत कराया हालांकि अभी तक थाने से भी कोई भी कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया गया।

टिप्पणियाँ