भोजन जन सेवा समिति द्वारा आबूनगर की बस्ती में त्योहार सामग्री का वितरण किया गया

 भोजन जन सेवा समिति द्वारा आबूनगर की बस्ती में त्योहार सामग्री का वितरण किया गया




भोजन जन सेवा समिति के द्वारा पिछले कई दिनों से इस दिवाली हो गरीबों जरूरतमंदों की सबसे अच्छी दिवाली के उद्देश्य पर समित कार्य कर रही है जिसमें चयनित कर झुग्गी झोपड़ी गरीब असहाय निराश्रित लोगों को बस्तियों में जा जाकर दीपोत्सव के पूर्व त्यौहार सामग्री वितरण के क्रम में आज दोपहर को चयनित किए हुए खलील नगर मलिन बस्ती लगभग एक सैकड़ा बच्चों बुजुर्ग महिला पुरुष जनों के हाथों तक त्यौहार सामग्री लईया मिठाई मोमबत्ती का वितरण कर दिवाली पर्व की बधाई दी गई तत्पश्चात पत्रकार सनी गोस्वामी जी से जानकारी मिली थी की जोनिहा चौराहा 50 नंबर गेट ओवर ब्रिज के नीचे जयरामनगर में गणेश शंकर गुप्ता उम्र लगभग 71 वर्ष जो कई दिनों से लापता है जिनके घर की माली स्तिथि दयनीय है जहाँ शाम 4 बजे कुमार शेखर एवं आचार्य रामनारायण जी इनके घर जाकर गुमशुदा कि पत्नी लक्ष्मी देवी मिले और उन्हें त्यौहार सामग्री एवं अन्य खाद्य सामग्री देकर संतुष्टि दी गई कि आगे भी जो संभव मदद हो सकेगी समिति के द्वारा एवं अन्य संगठनों द्वारा मदद करवाई जाएगी


इस अवसर पर बल्लू बाबू श्रीवास्तव अंकित वर्मा दीपक अग्रहरि नरेश गुप्ता अंकित तिवारी मनीष केसरवानी दिलीप यादव रानू केसरवानी वारिस अली राकेश गुप्ता श्रेष्ठ गुप्ता आदि

टिप्पणियाँ