जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी द्वितीय शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और अधिकाधिक वादों के निस्तारण के संबंध में बैठक सम्पन्न

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी द्वितीय शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और अधिकाधिक वादों के निस्तारण के संबंध में बैठक सम्पन्न


 


फतेहपुर। तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर की अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश बैठक कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी 11 दिसम्बर 2021 द्वितीय शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और अधिकाधिक वादों के निस्तारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत  11.09.2021 में शासन द्वारा निस्तारित प्रीलिटिगेशन वादों के लिए सराहना की । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनाँक 11 दिसम्बर 2021 के लिए प्रीलिटिगेशन से संबंधित अधिकाधिक वादों का निस्तारण के लिए निर्देश दिए । मुख्यतः राजस्व सम्वन्धी वाद, श्रम वाद, ब8बिजली के बिल के वाद के अधिकाधिक वादों को चिन्हित करते हुए अधिकाधिक वादों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए । पूरे जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि हमे अपना प्रयास इस स्तर का होना चाहिए कि हमारा जनपद फतेहपुर गरिमामयी स्थित पर बना रहे । उन्होंने 22.01.2022 को आयोजित होने वाली वैवाहिक वादों से संबंधित प्रीलिटिगेशन वादों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन नियत है ।  उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार आगामी विशेष लोक अदालत किया जा रहा है । जिसमे आप सभी उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी मुख्यतः तहसीलदार एवं ग्राम स्तर के अधिकारियों से यह अपेक्षा है कि वह ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले जिसमे लेखपाल, ग्राम प्रधान मुख्यतः महिला ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशाबहुए अपने स्तर से यह सुनिश्चित करे कि यदि किसी घर मे वैवाहिक विवाद है तो वह प्रार्थना पत्र(जिसमे पक्षकारों के नाम पता व मोबाइल नंबर अंकित हो) को लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पंहुचाये । प्रीलिटिगेशन की तिथियों में सम्बन्धित पक्षकारों को बुलाया जाए, उनकी समस्याओं को सुलह समझौता के माध्यम से परिवार न्यायालय द्वारा उनकी समस्याओं को निपटाने के प्रयास किया जाएगा ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों का डाटा ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करा दे ।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो0 अहमद खान, सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला, एआरटीओ जे0सी0 यादव, उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, तहसीलदार सदर रविशंकर यादव, तहसीलदार बिन्दकी सर्वेश सिंह गौर, नगर पालिका बिन्दकी मनोज शुक्ला, प्रवीण कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम रामसनेही,द्वितीय राकेश वर्मा, तृतीय मेघ सिंह, जेटीओ बीएसएनएल समीर गुप्ता सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ