भाई के साथ मिलकर की थी प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या पड़ोसी भी हत्या में शामिल

 भाई के साथ मिलकर की थी प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या पड़ोसी भी हत्या में शामिल



बाँदा :- पुलिस अधीक्षक बांदा कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं घटित हुई घटनाओं के सफल अनावरण के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में विगत दिनांक 15.11.2021 को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूरागढ़ में हुई युवक की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा मृतक की प्रेमिका एवं उसके भाई सहित दो पड़ोसी युवकों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि भूरागढ़ में एक युवक की गला काटकर हत्या की गई है, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा हत्या का तत्काल अनावरण एवं दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे लगाई गई टीमों द्वारा हत्या करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पाया गया कि मृतक राम सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम परई थाना गौरिहार जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश, मकान भूरागढ़ थाना मटोन्ध क्षेत्र में बना कर रहा था साथ ही मकान का कुछ भाग वह किराए पर रियाज और पप्पू पुत्र स्वर्गीय शहजाद निवासी नवाब टैंक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र नवाब टैंक अपनी बहन व पत्नी के साथ किराए से रहता था मृतक मकान मालिक राम सिंह के संबंध रियाज उर्फ पप्पू की बहन अंजुम उर्फ नूरी उम्र लगभग 20 वर्ष है के साथी तथा आपस में अच्छा तालमेल रखते थे नूरी को राम सिंह के मकान में जाते थे रियाज तथा पड़ोस में रहने वाले बिल्लू एवं शैलेंद्र पुत्र मुन्ना ठाकुर को लेकर पीछे से पहुंच गया व उस पर उसके गले एवं पेट में चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार  कर  जेल भेजने की कायर्वाही की जा रही है।


बाइट- राकेश सिंह सिओ सिटी.

टिप्पणियाँ