एक द्विवसीय ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी व प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।धाता विकास खण्ड परिसर में एक द्विवसीय ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी व प्रदर्शनी बिधायक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष बिवेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें पराली से खाद बनाने व जैविक खाद व गेहूं की बीज अनुदान में मिलने वाले कृषि यन्त्रों में बताया गया। इस गोष्ठी में किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में बताया धान के पराली को डिकम्पोजर की एक शीशी दवा 200 लीटर पानी में डाल कर 2 किलो गुड मिलाकर एक ढक कर रख देने के बाद एक एकड में छिडकाव करने से पुवाल सड कर कम्पोस्ट खाद बन जाती है जिसे किसानों को खाद से बचत होगी गेहूं का यच डी 2967 डब्लू 373 आदि बीज छूट पर उपलब्ध है किसान ले सकते है पशुपालन में गाय रजिस्ट्रेशन कराकर लेने पर 900 प्रति माह सरकार से मिलेगा कृषियंत्रो में 50 प्रति शत अनुदान के बारे में बताया गया पशुपालन बिभाग के डा0 अनिल कुमार सिंह ने पशुओ को समय से टीकाकरण व कीडा की दवा आदि पर बताया कृषि बिभाग के उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी बब्लू कुमार थरियांव के बैज्ञानिक नौसाद आलम चंचल सिंह सुरेश सिंह आशीष मोहन तिवारी हरिशंकर मौर्यआदि ने बीज खाद दवा आदि के बिषय में बिस्तार से बताया इस मौके पर किसान महेंद्र प्रताप सिंह राकेश भान सिह मनोज द्विवेदी बिजय सिंह दशरथ सिंह मोहन प्रदीप आदि मौजूद रहे।