दबंगों ने खेत में लगे पिलर व ऐंगल उखाड़ कर फेंका पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
संवाददाता बाँदा :- पूरा मामला जनपद बांदा के नगर कोतवाली अंतर्गत सर्वोदय नगर का है। जहां पर पीड़ित मनीराम, राकेश, कुमार पुत्रगण स्वर्गीय देवी दीन आरख
कौम-आरख के खेत में तार पिलर करया था। जिसमें बगल में दबंग किस्म के लोग सरद गुप्ता, संजय गुप्ता पुत्रगण मुन्नूलाल गुप्ता व सान्ताविक गुप्ता व सत्यक गुप्ता पुत्रगण संजय गुप्ता कौम-वैश्य बाजार की लेवर लगभग 20 लोग व पुष्पेन्द्र त्रिपाठी तथा अन्य
दबंगों को लेकर लोडर लेकर तार बांधकर तार पिलर खींचकर बरबाद कर दिया।
शेष सामान आज (दिनांक16) सुबह ट्रैक्टर लोडर द्वारा तोड़ दिये हैं और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और कह रहे हैं, की जिन्दा खड़े-2 गडवा दूंगा। पेट्रोल डालवा दूंगा, उक्त व्यक्ति दबंग एवं बेईमान किस्म के लोग है।
इसी प्रकार गरीब लोगों को धमकी देकर जबरन कब्जा करते हैं। डरवा धमकाकर जबरन खेत में कब्जा करना चाहते हैं। खेत में बनी नाली को कब्जा करना चाहते हैं। उक्त लोग बहुत ही समर्थवान होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी उक्त लोगों की बात को अमल कर रहे हैं। और दबाव में आ जाते हैं।
पीड़ित के मुताबिक इस घटना को मुहल्ले के व वहाँ से निकलने वाले तमाम व्यक्तियों ने देखा है।
पीड़ित के परिवार के सदस्यों के साथ कोई घटना घटित होती है, तो उसके जिम्मेदार उक्त सभी दबंग व्यक्ति होंगे।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से की गुहार लगाते हुए उक्त दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है व अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है