बकेवर में लगा कोविड वैक्सीनेशन शिविर,एक सैकडा से ज्यादा लोगों को लगा टीका

 बकेवर में लगा कोविड वैक्सीनेशन शिविर,एक सैकडा से ज्यादा लोगों को लगा टीका



बिंदकी फतेहपुर।विकास खंड देवमई  के कस्बा बकेवर स्थित राजकीय बीज भंडार में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया ।जिसमें 100 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई की ओर से स्थानी राजकीय बीज भंडार में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंजलि साहू ने बताया कि शिविर में 96 लोगों को कोविडशील्ड व 20 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई।

 इस मौके पर उनके साथ एएनएम निशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकीय बीज भंडार के प्रभारी सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ