हाजी रजा के समर्थन में सविता समाज ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर।सविता समाज उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष शंकर लाल सविता के नेत्रत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए नगर पालिका परिषद के सभासद एवं अध्यक्ष प्रतिनिध हाजी रजा सहित उनके अन्य नजदीकी लोगों पर राजनीतिक द्वेषभावना वश सत्ता के दबाव में पुलिस प्रसाशन द्वारा की जा रही मनमानी कार्यवाही को रोकते हुए, उनके द्वारा की गई मामूली मारपीट की वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच हेतु शीनियर अधिकारी के नेत्रत्व मे कमेटी गठित करने, अनर्गल लगाए गए मुकदमे वापस लेने, राजनीतिक द्वेष वश शहर के विकाश को अवरुद्ध कर सामाजिक एकता के माहौल को बिगाड़ने वालो पर कार्यवाही करने तथा अन्याय के विरोध एवं न्याय के लिए आवाज उठाने वालों के ऊपर भी कार्यवाहीं करवाने जिससे समाज में भय पैदा हो, इत्यादि सभी बिंदुओं की जांच कमेटी द्वारा कराकर निष्पक्ष कार्यवाही की माँग की। इस मौके पर प्रमुख रूप से संतराम फौजी, राजोल सेन, पंकज कुमार सविता, अशोक कुमार फौजी, हरीश कुमार सिंह, मनीष सविता, शौरभ सविता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।