अवैध असलहा के साथ सगे भाई गिरफ्तार
किसी वारदात को अंजाम देने के रास्ते में खड़े थे सगे भाई
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत खखरेरू पुलिस ने सोमवार की सुबह वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े सगे भाइयों को अवैध असलहा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना प्रभारी जय चंद्र भारती अपने सहयोगी उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल गंगाराम रत्ना कांस्टेबल नरेंद्र कुमार राजभर कांस्टेबल बलराम कुमार के साथ आने वाले पर्व दीपावली के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर ससुर खदेरी नदी के समीप से किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े सगे भाई बालकुमार शिवकुमार पुत्र रामनाथ निवासी दरिया मजरे नसीरपुर थाना खखरेरू को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक बाइक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है।