रात में घर घुसकर अज्ञात चोर ₹20000 नगद व मोबाइल सहित लगभग ₹40000 की संपत्ति चोरी कर ले गए
पुलिस को दी गई सूचना शुरू की गई जांच
बिंदकी फतेहपुर।रात में अज्ञात चोर घर के अंदर घुस कर ₹20000 नगद तथा एक एंड्राइड मोबाइल सहित करीब ₹40000 की संपत्ति ओरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया गृह स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के लंका रोड मोहल्ले में बुधवार की रात को ट्रक मिस्त्री वसीम के घर में अज्ञात चोर घुसे और पर्स में पड़े ₹20000 नगद के अलावा एक एंड्राइड मोबाइल सहित लगभग ₹40000 की संपत्ति कर ले गए गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई इस मामले में गृह स्वामी वसीम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात में सोए हुए थे तभी घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में चढ़कर अज्ञात चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और ₹20000 नगद व मोबाइल सहित लगभग ₹40000 की संपत्ति चले गए हैं पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।