भावना योग संस्थान ने आकूपुर अजगवा गांव में योग जागरूकता शिविर का किया आयोजन

 भावना योग संस्थान ने आकूपुर अजगवा गांव में योग जागरूकता शिविर का किया आयोजन



फतेहपुर।भावना योग संस्थान द्वारा ग्राम आकूपुर अजगवा गांव में योग जागरूकता शिविर लगाया गया एक बार पुनः कोरोना के साथ-साथ ओमी क्रोन जैसी भयावह बीमारी के बढ़ने से गांव में तरह-तरह की भ्रांतियां शुरू हो गई हैं ऐसे में योग संस्थान ने ग्राम वासियों को  सही दिशा दी गई, एवं उचित खानपान एवं योग क्रिया के माध्यम से अपनी इम्यूनिटी को कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए योगाचार्य आर के सिंह द्वारा सरल योग क्रियाएं बताई गई उक्त मौके पर उपस्थित योग संस्थान के प्रबंधक पी एन श्रीवास्तव ने बताया की अगर गांव वासी स्वस्थ होंगे तभी हम सब लोग स्वस्थ रह सकते हैं। उक्त मौके पर भावना संस्थान की संरक्षिका श्रीमती ललिता रस्तोगी ने अति निर्धन बच्चों , महिलाओं को गर्म वस्त्र वितरित किए, समाज सेविका सरिता श्रीवास्तव ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली और वस्त्र वितरित किए। बच्चों को योग में बढ़ावा देने हेतु भावना श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे सभी बच्चों को लाई चना मूंगफली लड्डू और पढ़ने वाले बच्चों को पठन सामग्री वितरित की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र