जब नियत खराब है तो कहा से राम मंदिर बनेगा-सतीश चंद्र मिश्रा

 जब नियत खराब है तो कहा से राम मंदिर बनेगा-सतीश चंद्र मिश्रा



बांदा।बांदा के अतर्रा कस्बे के हिन्दू इंटर कॉलेज में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार पर खासा हमलावर दिखे।सतीश चंद्र मिश्रा ने धर्म के मुद्दों को आगे रखते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया।हिन्दू इंटर कॉलेज में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा जब नियत खराब है तो राम मंदिर कहा से बनेगा।अयोध्या के हालात अब पहले से भी ज्यादा खराब है।इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनेगी।धार्मिक नगरी चित्रकूट, वृंदावन का जिक्र करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा की बसपा के शासनकाल में हमने तीर्थ स्थलों का समग्र विकास किया।आज चित्रकूट जाने के लिये सड़को के हालात भी बहुत खराब है।प्रदेश की भाजपा सरकार ने ब्राह्मणों और दलितों को निशाना बनाने का काम किया है।ब्राह्मण और दलित मिलकर 40 प्रतिशत का वोट होता है और जीत के लिए  34 प्रतिशत का वोट चाहिए।अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्ग का पहले से ही समर्थन बसपा को प्राप्त है।सपा पर भी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव खासा हमलावर दिखे।सरकार बनते ही सपाइयों के गुंडे हमलावर हो जाते हैं।वही सतीश चंद्र मिश्रा ने बांदा सदर से धीरज राजपूत, नरैनी से गयाचरण दिनकर,बबेरू से रामसेवक शुक्ला को बसपा का आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर दिया।

टिप्पणियाँ